भारत विरोधी इवेंट नाकाम, खालिस्तान समर्थकों को लंदन में पुलिस ने खदेड़ा

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर थोड़ी संख्या में ही खालिस्तान समर्थक जुटे थे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं, अमेरिका में भी भारतीय दूतावास के बाहर सख्त पहरा है।

भारत विरोधी इवेंट नाकाम, खालिस्तान समर्थकों को लंदन में पुलिस ने खदेड़ा

वाशिंगटन, जनजागरुकता डेस्क। भारत में खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह पर की जा रही कार्रवाई से बौखलाए विदेशी खालिस्तानी समर्थकों ने ब्रिटेन और अमेरिका के भारतीय दूतावास के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। ऐसे किए जा रहे भारत विरोधी इंवेट को वहां की पुलिस ने नाकाम कर दिया है। लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर थोड़ी संख्या में ही खालिस्तान समर्थक जुटे थे, जिन्हें पुलिस ने खदेड़ दिया। वहीं, अमेरिका में भी भारतीय दूतावास के बाहर सख्त पहरा है।

खालिस्तानी समर्थकों में बौखलाहट

बता दें कि खालिस्तानी समर्थकों की मौत के बाद, ब्रिटेन से लेकर अमेरिका तक बौखलाहट है। विदेशों में बैठे खालिस्तान समर्थक अपने प्रोपेगेंडा को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। 8 जुलाई को लंदन स्थित भारतीय दूतावास के बाहर 30 से 40 खालिस्तान समर्थक इकट्ठा हुए। इनके हाथ में विवादास्पद पोस्टर्स थे। लेकिन जिस मकसद से ये लोग इकट्ठा हुए थे, वो पूरा नहीं हो पाया। बता दें बीते जून में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में सरेआम हत्या कर दी गई थी।

janjaagrukta.com