गर्भावस्था में तनाव मुक्त रहने से बच्चे पर पड़ता है अच्छा प्रभाव- डाॅ. गुरूप्रीत कौर

राजिम गरियाबंद के कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेंटरनिटी होम में मातृत्व दिवस और नर्स डे मनाया गया। गर्भवती माताओं के लिए निःशुल्क चेकअप शिविर लगाया गया।

गर्भावस्था में तनाव मुक्त रहने से बच्चे पर पड़ता है अच्छा प्रभाव- डाॅ. गुरूप्रीत कौर

राजिम, जनजागरुकता। कौर मल्टीस्पेश्यलिटी एण्ड मेंटरनिटी होम राजिम (गरियाबंद) में मातृत्व दिवस और विश्व नर्स डे मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों ने कहा तनाव मुक्त रहने से, योग से गर्भ में पल रहे बच्चे पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। वहीं नार्मल डिलीवरी की संभावना बढ़ जाती है।

इस अवसर पर पहले कौर हास्पीटल की संचालिका डाॅ. गुरूप्रीत कौर के साथ अतिथियों ने मां सरस्वती की पूजा की, वंदना कर आशीर्वाद मांगा। वहीं हास्पीटल में गर्भवती माताओं एवं अन्य मरीजों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। उसके बाद हास्पीटल प्रबंधन, स्टॅाफ एवं अतिथियों ने केक काटा।

कार्यक्रम में पूर्व टीआई बोधन साहू ने उद्बोधन में हास्पीटल प्रागंण में उपस्थितों से कहा कि मां की ममता अमर होती है। उन्होंने मातृत्व दिवस से संबंधित अनेक तथ्यों की जानकारी देते हुए सभी को अतिथियों ने मातृत्व दिवस की शुभकामनाएं दी।

गर्भवती माताओं का चेकअप शिविर

इस अवसर पर हास्पीटल प्रबंधन ने हास्पीटल में गर्भवती माताओं के लिए निःशुल्क चेकअप शिविर लगाया। गर्भवती माताओं एवं डिलीवरी की लक्की माताओं, हैप्पी माता, सुन्दर माता, स्वस्थ माताओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं हास्पीटल प्रबंधन, स्टाॅफ नर्स एवं अन्य स्टाॅफ के अलावा हास्पीटल में उपस्थित महिला पेसेन्टों एवं अन्य ने नर्सिंग डे पर नर्सों को शुभकामनाएं दी गई।

सामान्य प्रसव के लिए योगा अभ्यास करें

इस अवसर पर हास्पीटल संचालिका डाॅ. गुरूप्रीत कौर गर्भवती माताओं एवं डिलीवरी की महिलाओं को गर्भावस्था में खान-पान से संबंधित सावधानियों की जानकारी दी गई। वहीं परामर्श देते हुए सामान्य प्रसव के लिए योगा अभ्यास से संबंधित टिप्स दिए। बताया गया कि गर्भावस्था में तनाव मुक्त रहने से बच्चे पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ता है। स्वस्थ बच्चे का जन्म होता है। चिकित्सक डाॅ. गुरूप्रीत ने योगाभ्यास को उचित माध्यम बताते हुये उन्हें सामुहिक रूप से योग सिखाया जिससे होने वाले लाभ की जानकारी दी गई।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर अतिथि बिजी सरदारनी जोगिन्द्र कौर, सरदारनी नरिन्दर कौर, सरदारनी रस्मित कौर, सरदारनी जसप्रीत कौर, तलविन्दर सिंग सहित आस-पास ग्रामों से आईं गर्भवती महिलाओं के साथ परिजन व अन्य मरीज मौजूद थे।

janjaagrukta.com