Chhattisgarh में बदला स्कूल का समय-सीमा..जानें कितने बजे से लगेंगी क्लासेस

बताया गया कि, कई जिलो में शीत लहर और ठंड बढने का अलर्ट जारी किया गया हैं। वहीं कलेक्टर ने बढ़ते ठंड को देखते हुए स्कूल की समय सीमा में बदलाव किया हैं। जिसका आदेश जारी कर दिया गया हैं।

Chhattisgarh में बदला स्कूल का समय-सीमा..जानें कितने बजे से लगेंगी क्लासेस
जानें कितने बजे से लगेंगी क्लासेस

सारंगढ़-बिलाईगढ़, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के सारंगढ़-बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh) जिले में सर्दियों के मौसम के चलते कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं ठंड का प्रकोप देखते हुए सारंगढ़ बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh) कलेक्टर ने स्कूल की समय सीमा में बदलाव (change in school timings) किया है। जिसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।

कलेक्टर के आदेश अनुसार,  सारंगढ़ बिलाईगढ़ (Sarangarh-Bilaigarh) में अब स्कूल की समय सीमा में बदलाव किया गया हैं। जिसमें 2 पाली में चलने वाली कक्षाओं की पहली पाली अब सुबह 8.30 बजे से 12.00 बजे तक संचालित होगी। वहीं दो पाली में संचालित होने वाली कक्षाओं की दूसरी पाली 12.15 से 4.00 तक चलेगी। वहीं एक पाली में संचालित होने वाली कक्षाएं 10.00 बजे 4.00 बजे तक संचालित होगी। इसी के साथ ही शनिवार को कक्षा 8.30 बजे से 12.30 बजे तक संचालित होगी।

janjaagrukta.com