Fruad: प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

बताया गया कि, जिले में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का हैं।

Fruad: प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, आरोपी गिरफ्तार
इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया।

रायपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के रायपुर (Raipur) जिले में तेलीबांधा थाना क्षेत्र में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया हैं। इस घटना से इलाके में हडकंप मच गया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी देवतनु चक्रवती (Devtanu Chakraborty) कों गिरफ्तार किया है।  

जानकारी के अनुसार,  यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र का हैं। पीड़ित लक्ष्मीकांत गुप्ता (Laxmikant Gupta) निवासी रूआबांधा ने 16 नवंबर को पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया जा रहा कि, तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवर्ती (Devtanu Chakraborty) ने 2017 से 2022 के बीच लोगों को लोकलुभावन योजनाओं का लालच देकर रायपुर में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी किया हैं। 

बता दें साल 2017 में तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवती (Devtanu Chakraborty) निवासी अवंति विहार सेक्टर-2 ने मरीन ड्राइव के सामने ईश्वरी प्लाजा में अपना ऑफिस खोलकर आसान किस्तों पर प्लॉट बुकिंग की स्कीम शुरू की, जिसमें ग्राम कुकदा कुम्हारी में प्लॉट बुकिंग के लिए लोगों से 3,000 से 6,000 रुपये मासिक किस्तों में जमा करवाने का वादा किया गया हैं। स्कीम के मुताबिक, 15 साल तक पैसा जमा करने के बाद कुल 3 लाख रुपये की राशि पर प्लॉट की रजिस्ट्री की जानी थी। प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता (Laxmikant Gupta) समेत कई लोगों ने इस स्कीम के तहत रकम जमा कराई। लक्ष्मीकांत ने 2017 से 2022 तक कुल 3,60,000 रुपये जमा किए। जब उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री की मांग की तो आरोपी देवतनु चक्रवती (Devtanu Chakraborty) ने बार-बार टालमटोल किया, जिसके बाद पीड़ित लक्ष्मीकांत गुप्ता (Laxmikant Gupta) ने घटना की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज कराई। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस व 66 डी आई.टी. एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं पुलिस ने आरोपी देवतनु चक्रवती (Devtanu Chakraborty) कों गिरफ्तार किया है।   

janjaagrukta.com