Naxalite : IED विस्फोट की चपेट में आने से ग्रामीण की दर्दनाक मौत..
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से IED लगाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया। यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है।
बस्तर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर (Bastar) में इंद्रावती नदी के पार एक IED विस्फोट की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि ग्रामीण के शरीर के कई अंग क्षत-विक्षत हो गए। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से IED लगाया था, लेकिन दुर्भाग्यवश ग्रामीण इसकी चपेट में आ गया। यह घटना बारसूर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित कोशलनार-2 गांव की है। सोमवार को गांव का निवासी मनारू अकाली (35) लकड़ी लेने पहाड़ की ओर गया था। वापसी के दौरान वह एक पेड़ के नीचे रुका, तभी विस्फोट हो गया। धमाका इतना भीषण था कि मनारू की मौके पर ही मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के जंगल और पहाड़ों में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। ग्रामीण मृतक के शव को गांव लेकर आए।
यह मामला भले ही बीजापुर जिले का है, लेकिन इसका थाना क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले के बारसूर के अंतर्गत आता है। बीजापुर के एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने बताया कि IED विस्फोट की जानकारी मिली है और यह नक्सलियों की कायराना हरकत है। मामले की जांच की जा रही है।