कलेक्टर रजत बंसल ने फिर दिखाए तेवर, कहा-3 माह से गैरमौजूद शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करें
राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, पंचायत विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए।
अफसर कार्यप्रणाली सुधारें, राशनकार्ड बनाने में हो रही लेटलतीफी पर भी भड़के, 7 दिनों में सुधारने के निर्देश
बलौदाबाजार, जनजागरुकता। कलेक्टर रजत बंसल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के में समय सीमा बैठक विभागीय कार्याें की समीक्षा के दौरान फिर सख्त तेवर दिखाए। उन्होंने अफसरों को कार्यप्रणाली सुधारने को कहा तथा 3 माह से ज्यादा समय से गैरमौजूद शिक्षकों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश भी दिए। साथ ही राशनकार्ड बनाने में हो रही लेटलतीफी को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अफसरों को कड़ी फटकार लगाकर 7 दिनों में सुधार करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने राजस्व, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन, पंचायत विभाग के कामकाज पर नाराजगी जताते हुए कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। साथ ही आने वाले समय में जिले के बड़े गांवों एवं नगरीय निकाय मुख्यालयों में दिव्यागों के लिए जिले मे विशेष शिविर का आयोजन करने एवं उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश भी दिए।
10 दिन में गुमटियां हटाए नगर पालिका
कलेक्टर बंसल ने नगरपालिका अधिकारी को जिला मुख्यालय स्थित रमदहा तालाब के आसपास गुमटियों को 10 दिन में विस्थापन करने को कहा है। इसके साथ राजस्व शिविर में मिल रहे आवेदनों का निराकरण समय सीमा के भीतर करने के निर्देश दिए हैं।
सभी प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करें
उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आम जनता द्वारा मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, सीपी ग्राम्स, जनशिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के आवेदनों का समय सीमा में निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें।