Delhi Liquor Scam: Manish Sisodia की अपील पर SC में आज सुनवाई..
मनीष सिसोदिया ने अपनी जमानत की शर्तों में राहत की मांग की है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर 11 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी।
जनजागरुकता डेस्क। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) बुधवार को दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की याचिका पर सुनवाई करेगा। सिसोदिया (Manish Sisodia) ने अपनी जमानत की शर्तों में राहत की मांग की है। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की याचिकाओं पर 11 दिसंबर को सुनवाई की जाएगी। इन याचिकाओं में दिल्ली की आबकारी नीति से संबंधित कथित भ्रष्टाचार और मनीलॉन्ड्रिंग मामलों में जमानत शर्तों में ढील देने का अनुरोध किया गया है। वर्तमान में सिसोदिया (Manish Sisodia) को सप्ताह में दो बार जांच अधिकारी के सामने पेश होना पड़ता है।
सिसोदिया (Manish Sisodia) की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह मामला जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस के. वी. विश्वनाथन की पीठ के समक्ष उठाया। इसके बाद पीठ ने 11 दिसंबर को सुनवाई की तारीख तय कर दी। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने 22 नवंबर को उनकी याचिकाओं पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी और सीबीआई व ईडी को नोटिस जारी कर उनके जवाब मांगे थे।
गौरतलब है कि नौ अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कथित आबकारी नीति घोटाले में सिसोदिया को जमानत दी थी। कोर्ट ने सिसोदिया पर कुछ शर्तें लगाई थीं, जिनमें यह शामिल था कि उन्हें हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 10 से 11 बजे के बीच जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। अब सिसोदिया ने इन शर्तों में राहत की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।