Raj Kapoor की 100वीं जयंती: PM Modi से Kapoor family ने की मुलाकात..
पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा और 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा।
जनजागरुकता डेस्क। मंगलवार को रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor) और कपूर परिवार (Kapoor family) के अन्य प्रमुख सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज कपूर (Raj Kapoor) फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने का न्योता दिया। यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के महान अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर रणबीर, आलिया भट्ट, नीतू सिंह, रिद्धिमा कपूर साहनी, आदर जैन, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा समेत कपूर परिवार के कई सदस्य मौजूद थे।
परिवार ने आशा जताई कि प्रधानमंत्री इस महोत्सव में शामिल होकर भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान को सराहेंगे। पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह फेस्टिवल 13 से 15 दिसंबर तक चलेगा और 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। इसे राज कपूर के सम्मान में अब तक के सबसे बड़े आयोजनों में से एक माना जा रहा है।
महोत्सव में दर्शक राज कपूर की कालजयी फिल्मों जैसे ‘आवारा’ (1951), ‘श्री 420’ (1955), ‘संगम’ (1964), और ‘मेरा नाम जोकर’ (1970) का आनंद बड़े पर्दे पर ले सकेंगे। इन फिल्मों को खास तौर पर फेस्टिवल के लिए फिर से तैयार किया गया है, जिससे पुराने प्रशंसक और नई पीढ़ी दोनों उनकी अद्भुत फिल्म निर्माण शैली का अनुभव कर सकें।
राज कपूर, जिन्हें भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है, ने एक ऐसी विरासत छोड़ी है जो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। यह फेस्टिवल भारतीय फिल्म उद्योग में उनके अमिट प्रभाव को श्रद्धांजलि देने का वादा करता है।