पहले सीडीएस का सपना- पहली इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड की घोषणा जल्द
यह सपना पहले सीडीएस विपिन रावत का था। इस पर काफी काम हो चुका था, लेकिन हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनकी जान चली गई।
नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय सशस्त्र बलों की पहली इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड (आईटीसी) की घोषणा 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की जा सकती है। योजना के अनुसार, जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान पहली थिएटर कमांड होगी। पुनर्गठन की प्रक्रिया पर तेजी से मंथन किया जा रहा है।
थिएटर कमांड बनाने का सपना पहले सीडीएस विपिन रावत का था। इस पर काफी काम हो चुका था, लेकिन हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में उनकी जान चली गई। वर्तमान सीडीएस अनिल चौहान अब इस पर काम कर रहे हैं। पहले इंटीग्रेटेड थिएटर कमांडर कौन होगा, इस पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है।
मैरीटाइम थिएटर कमांड की नजर तटीय और समुद्री सीमा पर
दक्षिण पश्चिमी कमान के बाद, सूत्रों ने कहा कि घोषित होने वाला अगला थिएटर कमांड लखनऊ स्थित उत्तरी थिएटर कमांड है। तीसरा मैरीटाइम थिएटर कमांड होगा जिसका मुख्यालय कर्नाटक के कारवार में होगा। इसके पास तटीय और समुद्री सीमाओं की देखभाल की जिम्मेदारी होगी।
उत्तरी एकीकृत थिएटर कमांड चीन की सीमा पर रखेगा नजर
वेस्टर्न इंटीग्रेटेड थिएटर कमांड पाकिस्तान के साथ सीमा क्षेत्रों की रक्षा और सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा। लखनऊ मुख्यालय वाला उत्तरी एकीकृत थिएटर कमांड चीन के साथ सीमा क्षेत्रों की देखभाल करेगा। वर्तमान में, इसमें सेना की मध्य कमान है।
वरिष्ठता क्रम में दो लेफ्टिनेंट जनरल रेस में
वरिष्ठता सिद्धांत पर गौर करें तो कोलकाता मुख्यालय वाले पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता अगस्त में नियुक्ति के लिए सबसे वरिष्ठ अधिकारी होंगे। दूसरा विकल्प वर्तमान दक्षिण पश्चिमी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू होंगे। लेकिन मुहर किस नाम पर लगेगी अभी से कहना उचित नहीं होगा।
'वन बॉर्डर वन फोर्स' की अवधारणा
सूत्रों ने बताया कि इन कमांडों पर 'वन बॉर्डर वन फोर्स' की अवधारणा के तहत काम किया जा रहा है। एक एकीकृत थिएटर कमांड में रणनीतिक और सुरक्षा संबंधी चिंता वाले भौगोलिक थिएटरों (क्षेत्रों) के लिए एक ही कमांडर के तहत तीनों सेनाओं की एकीकृत कमांड की परिकल्पना की गई है।
भारतीय सशस्त्र बलों के पास 17 कमांड
योजना के अनुसार, कोई अतिरिक्त पद या रैंक नहीं होगा। उन्हें सेवाओं की पहले से मौजूद कमांड संरचनाओं से लिया जाएगा। वर्तमान में, भारतीय सशस्त्र बलों के पास 17 कमांड हैं, भारतीय सेना और भारतीय वायु सेना के पास 7 कमांड हैं जबकि भारतीय नौसेना के पास तीन हैं। इंटीग्रेटेड थिएटर कमांडर की सेवानिवृत्ति की आयु 61 वर्ष होगी।