रोजगार/मार्गदर्शन : 24 हजार से अधिक पद, SSC GD 2022 में युवाओं को बड़ा अवसर, देश में कहीं भी मिलेगी तैनाती
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती के लिए शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है।
जनजागरुकता, रोजगार/मार्गदर्शन। देश सेवा के साथ रोजगार का अच्छा अवसर आया है। युवाओं के लिए जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 में भागीदारी के लिए मौका सामने आया है। बस अभ्यर्थियों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने की जरूरत है।
इसमें बड़ी संख्या में 24 हजार से अधिक पदों के लिए देशभर से 20 लाख से अधिक उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा करेंगे। ऐसे में मेरिट में अपना नाम लाना आसान काम नहीं होगा।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल भर्ती के लिए शुरू की गई आवेदन प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है। इस भर्ती के जरिए एसएससी 24,205 जीडी कांस्टेबल तथा NCB में 164 सिपाही पदों को भरा जाएगा।
भर्ती के जरिए बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, सीआरपीएफ, असम राइफल्स और एसएसएफ में भर्ती उम्मीदवारों की कश्मीर से कन्याकुमारी, गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक पूरे देश में कहीं भी तैनाती की जा सकती है।
हालांकि भर्ती के बाद उम्मीदवार को 21,700 रुपए बेसिक तनख्वाह के अलावा परिवहन भत्ता, हाउस अलाउंस, चिकित्सा सुविधा, पेंशन स्कीम, वार्षिक पेड लीव, सुरक्षा भत्ता, फील्ड अलाउंस आदि दिए जाएंगे।
अगर आप भी इस भर्ती में शामिल होने जा रहे हैं तो इसकी बेहतर एवं पक्की तैयारी के लिए आप सफलता की SSC GD Free E Book : Download Now की सहायता ले सकते हैं और घर बैठे इसकी पक्की तैयारी करके इसमें सफलता हासिल कर सकते हैं।
इन पदों पर मिलता है प्रमोशन
सीनियर कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर
किस विभाग में हैं कितने पद खाली
इस भर्ती के जरिए BSF में 10497, CRPF में 8911, असम राइफल्स में 1697, ITBP में 1613, SSB में 1284, SSF में 103 तथा CISF में 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
एसएससी जीडी परीक्षा पैटर्न
SSC जीडी कांस्टेबल परीक्षा के अंदर जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता, गणित, हिंदी/अंग्रेजी विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। इस वर्ष 4 सेक्शन में होने जा रही एसएससी जीडी परीक्षा में केवल 80 सवाल पूछे जाएंगे। जिसके लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा के 80 सवालों के लिए 160 पूर्णांक रखा गया है। वहीं गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक काट लिया जाएगा।
ऐसे करें सरकारी नौकरी की पक्की तैयारी
अगर आप सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम द्वारा लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए चलाए जा रहे बैच और फ्री कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता द्वारा इस समय दिल्ली पुलिस, SSC GD, SBI PO समेत कई प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास कोर्स चलाए जा रहे हैं।
सफलता के लिए लें सहायता
सफलता के इन कोर्सेस में आपको दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में घर बैठे परीक्षाओं की तैयारी करने का मौका मिलता है। आप भी इन कोर्सेस की मदद से अपनी बाकी की तैयारी और कम्प्लीट रिवीजन कर सकते हैं, तो फिर देर किस बात की safalta app के जरिए तुरंत इन कोर्सेस में एडमिशन लें और सरकारी नौकरी के अपने सपने को साकार करें।
janjaagrukta.com