Mahakumbh 2025 : 13 दिसंबर को Prayagraj जाएंगे PM Modi, संगम नगरी में करेंगे गंगा पूजन..

प्रयागराज के संगम की पवित्र रेत पर अस्थायी रूप से बसने वाले महाकुंभ नगर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार घंटे का दौरा करेंगे।

Mahakumbh 2025 : 13 दिसंबर को Prayagraj जाएंगे PM Modi, संगम नगरी में करेंगे गंगा पूजन..
Mahakumbh 2025: PM Modi will visit Prayagraj on December 13, will worship Ganga in Sangam city

जनजागरुकता डेस्क। प्रयागराज (Prayagraj) के संगम की पवित्र रेत पर अस्थायी रूप से बसने वाले महाकुंभ नगर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) चार घंटे का दौरा करेंगे। इस दौरान वे गंगा पूजन करेंगे और पूरी दुनिया के लोगों को इस आध्यात्मिक नगरी में आने का निमंत्रण देंगे।

महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा। प्रधानमंत्री (Prime Minister Narendra Modi) शुक्रवार को गंगा पूजन के साथ इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। वे विशेष विमान से सुबह 11:25 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर द्वारा अरैल जाएंगे। अरैल से निषादराज क्रूज के माध्यम से किला घाट पहुंचेंगे। किला घाट से प्रधानमंत्री संगम नोज जाकर गंगा पूजन करेंगे और संत समाज से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे सरस्वती कूप, अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री के संगम स्नान की भी संभावना है, जिसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। गंगा पूजन के बाद संगम नोज पर बने पंडाल में प्रधानमंत्री सभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री इस दौरान 7,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की लगभग 600 निर्माण परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वे शृंग्वेरपुर धाम में बने घाट, निषादराज पार्क, और भगवान राम व निषादराज की मिलन प्रतिमा का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। साथ ही शृंग्वेरपुर में गंगा रिवर फ्रंट और संग्रहालय निर्माण का शिलान्यास भी करेंगे।

janjaagrukta.com