चार शिक्षक निलंबित, कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, DEO कार्यालय में किया गया अटैच

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इन शिक्षकों को मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्चात सामग्री जमा करने के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था। लेकिन ये कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए, जो कि निर्वाचन जैसे गंभीर कार्य में भारी लापरवाही मानी गई।

चार शिक्षक निलंबित, कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, DEO कार्यालय में किया गया अटैच
चार शिक्षक निलंबित, कलेक्टर की सख्त कार्रवाई, DEO कार्यालय में किया गया अटैच

छत्तीसगढ़, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने कड़ा कदम उठाया है। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के तहत ड्यूटी में लापरवाही करने पर चार शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। सभी निलंबित शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) कार्यालय, बीजापुर में अटैच किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संबित मिश्रा ने जिन शिक्षकों को निलंबित किया है, उनमें:

नागेन्द्र साहू (प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला पोनोडवाया)

दयालू राम तारम (प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला बेचरम)

शिवलाल भूआर्य (प्रधान अध्यापक, प्राथमिक शाला उतला)

भीमसन कुड़ियम (सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला पेदापाल)

शामिल हैं।

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इन शिक्षकों को मतदान दलों को सामग्री वितरण एवं निर्वाचन पश्चात सामग्री जमा करने के लिए उपस्थित रहने का आदेश दिया गया था। लेकिन ये कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में पाए गए, जो कि निर्वाचन जैसे गंभीर कार्य में भारी लापरवाही मानी गई।

इस लापरवाही पर कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी शिक्षकों को निलंबित कर दिया और उन्हें डीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया गया है। निर्वाचन कार्य में कोताही बरतने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।janjaagrukta.com