Gujarat Accident : दो कारों के बीच हुई टक्कर, 7 लोगों की मौत..

पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय एक कार अपना नियंत्रण खोते हुए डिवाइडर पार कर गई और दूसरी लेन से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

Gujarat Accident : दो कारों के बीच हुई टक्कर, 7 लोगों की मौत..
Gujarat Accident: Collision between two cars, 7 people died

जनजागरुकता डेस्क। गुजरात (Gujarat) के जूनागढ़ (Junagadh) में जेतपुर-सोमनाथ हाईवे (Jetpur-Somnath Highway) पर भंडूरी के पास सोमवार (9 दिसंबर) की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की जान चली गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को दुर्घटनाग्रस्त कारों से बाहर निकाला। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए बादमालिया हाटी के सरकारी अस्पताल भेजा गया।

यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। मृतकों में पांच कॉलेज छात्र शामिल हैं। बताया जा रहा है कि दोनों गाड़ियां तेज रफ्तार में थीं, और भंडूरी के पास कृष्णा होटल के नजदीक आपस में टकरा गईं। एक कार में कॉलेज के पांच छात्र थे, जो परीक्षा देने जा रहे थे। हादसे में सभी छात्रों की जान चली गई। दूसरी कार में दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, हादसे के समय एक कार अपना नियंत्रण खोते हुए डिवाइडर पार कर गई और दूसरी लेन से आ रही कार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

मृतकों की पहचान

  • वीनू देवशी वाला
  • निकुल विक्रम कुवाडिया 
  • रजनीकांत मुगरा 
  • राजू कांजी चला गया
  • धरम विजय गोरे
  • अक्षर दवे
  • राजू कांजी भूटान 

janjaagrukta.com