तेज रफ्तार हाइवा ने 18 मवेशियों को कुचला, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त..
बताया गया कि, रविवार की रात दर्रीघाट के पास निर्माणाधीन सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने 18 मवेशियों को कुचल दिया। घटना से इलाके मे हडकंप मच गया। हादसे में कुल 18 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई।
बिलासपुर, जनजागरूकता। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) राज्य के बिलासपुर (Bilaspur) के दर्रीघाट के पास निर्माणाधीन सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने 18 मवेशियों को (cattle) कुचलने का मामला सामने आया हैं। घटना से इलाके मे हडकंप मच गया। हादसे में कुल 18 मवेशियों (cattle) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। कल रात दर्रीघाट के पास निर्माणाधीन सड़क पर एक तेज रफ्तार हाइवा ने 18 मवेशियों (cattle) को कुचल दिया। वहीं आरोपी हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में कुल 18 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान आज सोमवार तड़के दर्रीघाट से कोरबा की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे पर लोगो ने मवेशियों (cattle) की बिछी लाश देखी। जिससे सभी के होश उड़ गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने मस्तूरी पुलिस और गौ रक्षकों को दी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके से पहुंची और आरोपी हाइवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई। वहीं मस्तूरी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है।