हुंडई स्टारगेजर थर्ड रो वाली एमपीवी जल्द ही सड़कों पर
मारुति अर्टिगा और किआ कारेन्स को हुंडई कड़ी टक्कर देगी।
जनजागरुकता, बिजनेस डेस्क। आज ही आवश्यकता और शानदार लुक के साथ हुंडई स्टारगेजर थर्ड रो वाली एमपीवी जल्द ही सड़कों पर दिखाई देगी। किआ कारेन्स वाले प्लैटफॉर्म SP2 पर ही डेवलप किया गया है। हुंडई की धांसू एसयूवी क्रेटा और अल्कजार भी इसी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। यह एमपीवी 4.5 मीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2780 एमएम होगा।
भारतीय बाजार और ग्राहकों की जरूरतों का इसमें पूरा ध्यान रखा गया है। आने वाले समय में नई 7 सीटर एमपीवी स्टारगेजर लॉन्च कर सकती है, इसका मुकाबला एमपीवी सेगमेंट के 3 महारथी मारुति सुजुकी अर्टिगा, किआ कारेन्स और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से होना है।
फीचर्स पर खासा जोर
हुंडई स्टारगेजर के लुक और फीचर्स अलग होगी। एमपीवी 4.5 मीटर लंबी होगी वहीं इसका व्हीलबेस 2780 एमएम होगा। नए ग्राहकों प्राइस के साथ ही फीचर्स पर भी खासा जोर देते हैं। कम दाम में ज्यादा सुविधा, अच्छे फीचर्स वाली कार मिले तो वे ऐसी गाड़ियों पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं।
एमपीवी सेगमेंट में मजबूत दावेदारी
ये सब खासियत एमपीवी सेगमेंट में है, जहां 7 सीटर कार, जिसमें मारुति सुजुकी और किआ मोटर्स के साथ ही रेनॉ और इनोवा जैसी कंपनियों की शानदार गाड़ियां हैं। ऐसे ही हुंडई में भी आने वाले समय में स्टारगेजर के जरिए एमपीवी सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारियों में हैं।
आराम की कार
बता दें कि नई पीढ़ी की नई पसंद में फिलहाल, हुंडई अल्कजार एसयूवी अच्छा ऑप्शन है, जिसमें 6 लोग आराम से बैठ सकते हैं।
ये है इंजन की खासियत
हुंडई की धांसू एसयूवी क्रेटा और अल्कजार शानदार प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। अपकमिंग एमपीवी स्टारगेजर में 1.5 लीटर 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटिड पेट्रोल इंजन बेहतर है। इसमें 113 बीएचपी की पावर जो 145 एनएम टॉर्क जनरेट कर सकेगा। इस एमपीवी में 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी देखने को मिलेगा। इसमें 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटर मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। हुंडई स्टारगेजर में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स देखने को मिलेगा।
इस्टाइलिस, शानदार हर किसी हो पसंद आएगी
रिपोर्ट्स के अनुसार स्टारगेर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक टेक्नॉलाजी, प्रीमियम साउंड सिस्टम, लेदर सीट्स सहित अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स है। वहीं मल्टीपल एयरबैग्स और अडवांस ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी शानदार है। हुंडई स्टारगेजर के लुक और फीचर्स की बात करें तो यह एमपीवी 4.5 मीटर लंबी होगी और इसका व्हीलबेस 2780 एमएम होगा। स्टारगेजर में स्प्लिट हेडलैंप, एलईडी डीआरएल और स्लॉपिंग रूफलाइन के साथ ही नई ग्रिल और शार्क फिन एंटिना समेत कई बाहरी खूबियां भी। janjaagrukta.com