Noida Airport पर Indigo की फ्लाइट की पहली सफल लैंडिंग..
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में लॉन्च किया था, यूपी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है।
जनजागरुकता डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जेवर (Jewar) में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) पर पहली फ्लाइट की सफल लैंडिंग हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट A320 NEO ने इस एयरपोर्ट पर पहली सफल लैंडिंग की है।
यह एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बनने जा रहा है, जिसे जेवर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। एयरपोर्ट का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, और इस समय यहां ट्रायल चल रहे हैं। इसी के तहत इंडिगो की फ्लाइट ने जेवर एयरपोर्ट की रनवे पर ट्रायल लैंडिंग की। उम्मीद है कि यह एयरपोर्ट अप्रैल 2025 से व्यावसायिक उड़ानों के लिए पूरी तरह से खोल दिया जाएगा।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport), जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2021 में लॉन्च किया था, यूपी सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है। इसके निर्माण के साथ ही यह न केवल भारत बल्कि एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन जाएगा। ट्रायल रन और उड़ानों की मंजूरी मिलने के बाद यह अप्रैल 2025 से यात्रियों के आवागमन के लिए पूरी तरह तैयार होगा।