ठप हुई IRCTC की वेबसाइट, दो घंटे से सेवाएं ठप..

डाउनडिटेक्टर ने भी IRCTC की वेबसाइट के ठप होने की पुष्टि की है। IRCTC की सर्विस बंद होने के बाद "TATKAL" और "IRCTC" जैसे शब्द एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगे।

ठप हुई IRCTC की वेबसाइट, दो घंटे से सेवाएं ठप..
IRCTC website stalled, services halted for two hours

जनजागरुकता डेस्क। आज सुबह IRCTC की वेबसाइट ठप (website down) हो गई, जिससे यात्रियों को तत्काल टिकट बुकिंग में दिक्कत का सामना करना पड़ा। हैरानी की बात यह है कि यह समस्या उस समय हुई जब तत्काल टिकट बुकिंग का समय था। वेबसाइट पर "मेंटेनेंस का काम चल रहा है, अगले 1 घंटे तक बुकिंग उपलब्ध नहीं होगी" का मैसेज दिख रहा है।

कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर इस आउटेज की शिकायत की है। डाउनडिटेक्टर ने भी IRCTC की वेबसाइट के ठप होने की पुष्टि की है। IRCTC की सर्विस बंद होने के बाद "TATKAL" और "IRCTC" जैसे शब्द एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगे। आमतौर पर मेंटेनेंस का काम रात 11 बजे के बाद किया जाता है, जिससे सवाल उठता है कि कहीं यह समस्या साइबर अटैक का परिणाम तो नहीं है।

अपडेट:

वेबसाइट सुबह 10 बजे से पहले से ही डाउन है, और अभी भी "मेंटेनेंस का काम चल रहा है" का मैसेज दिख रहा है। रेलवे या IRCTC की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि यह समस्या क्यों हो रही है।

IRCTC के ऐप और मोबाइल वर्जन में भी समस्या आ रही है। यूजर्स ऐप को ओपन नहीं कर पा रहे हैं, जबकि वेबसाइट पर मेंटेनेंस का मैसेज दिख रहा है। समस्या के कारण सुबह 10-11 बजे के बीच होने वाली तत्काल टिकट बुकिंग बाधित हो गई है।

janjaagrukta.com