जापानी फैंस ने Prabhas के जन्मदिन से पहले किया बर्थडे सेलिब्रेट..
ये वीडियो प्रभास ट्रेंड नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है.

जनजागरुकता डेस्क। बाहुबली' बनकर पूरे देश में छाने वाले साउथ सुपरस्टार प्रभास 23 अक्तूबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। बता दे कि तेलुगू सुपरस्टार प्रभास के नाम का डंका देश ही नहीं विदेशों में भी बजता है. एक्टर की जितनी कमाल की इंडिया में फैन फॉलोइंग है, उतना ही गजब का विदेशों में भी क्रेज है.
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमे एक्टर के फैंस ने एडवांस में ही उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया. यह वीडियो जापान का है जहा उनके फैंस ने एडवांस में ही उनका बर्थडे सेलिब्रेट कर लिया है. जापान में रहने वाले एक्टर के फैंस ने एडवांस में उनका बर्थडे मनाते हुए उनकी फिल्म ‘राधे श्याम’ देखी और सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया. ये वीडियो प्रभास ट्रेंड नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है.