कांग्रेसी नेताओं के आपसी झगड़े की वजह से ही झीरम कांड, सरकार आदिवासी विरोधी हैः ननकीराम कंवर

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने दावा करते हुए कंवर ने कहा- मैं ऐसा नहीं बोलूंगा कि मैं चुनाव लड़ूंगा..।

कांग्रेसी नेताओं के आपसी झगड़े की वजह से ही झीरम कांड, सरकार आदिवासी विरोधी हैः ननकीराम कंवर

बिलासपुर, जनजागरुकता। पूर्व गृह मंत्री व विधायक ननकीराम कंवर ने आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आदिवासी विरोधी है। अनुसूचित जनजाति का आरक्षण घटा दिया है। वहीं कंवर ने झीरम घाटी हत्याकांड पर आरोप लगाया कि कांग्रेसी नेताओं की आपसी झगड़े की वजह से ही यह कांड हुआ था।

पूर्व गृहमंत्री व विधायक ननकी राम कंवर का कहना है कि कांग्रेस के काफिले में नक्सलियों के हमले का बड़ा कारण कांग्रेसियों की आपसी वर्चस्व की लड़ाई रही है। उन्होंने कहा कि सभा के बाद काफिला कहीं से तो कुछ नेता किसी दूसरे रास्ते से गए। 

छत्तीसगढ़ में आदिवासी मुख्यमंत्री के सवाल पर कहा कि राजनाथ सिंह से मैंने पूछा था कि मेरी दावेदारी क्यों नही। मैं क्यों नही बन सकता। जब उन्होंने मुझे मना किया तब मैंने ही डॉ रमन सिंह का नाम सुझाया था। मेरे कहने पर ही डॉक्टर रमन सिंह को सीएम बनाया गया था। मैं आज भी बोलता हूं सीएम बनाएं ना बनाएं, लेकिन हमारे प्रयास करने से ही भाजपा की सरकार बनेगी। 

वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिलने के सवाल पर उन्होंने दावा करते हुए कंवर ने कहा- मैं ऐसा नहीं बोलूंगा कि मैं चुनाव लड़ूंगा.. लेकिन टिकट मुझे ही मिलेगा।कंवर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार अनुसूचित जनजाति का आरक्षण घटा दिया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से सकारात्मक पहल होते दिखाई नहीं दे रहा है। आरक्षण के मुद्दे पर राज्य सरकार हाई कोर्ट में प्रभावी तरीके से अपना पक्ष नहीं रख पाई। इसका खामियाजा अनुसूचित जाति,जनजाति के अलावा पिछड़ा वर्ग को झेलना पड़ रहा है।  janjaagrukta.com