Allu Arjun मामले में Kangana ने दी प्रतिक्रिया..

कंगना ने फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर अपनी राय जाहिर की।

Allu Arjun मामले में Kangana ने दी प्रतिक्रिया..
Kangana reacted in Allu Arjun case

जनजागरुकता डेस्क। शनिवार सुबह जेल से रिहा होने के बाद अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने घर लौट आए। उन्होंने मौजूदा मामले पर माफी भी मांगी है। इस बीच, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का भी इस घटना पर बयान सामने आया है। कंगना ने फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में महिला की मौत और अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को लेकर अपनी राय जाहिर की।

एक इंटरव्यू में कंगना ने कहा, "यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं अल्लू अर्जुन का समर्थन करती हूं, लेकिन उन्हें इस मामले में एक मिसाल पेश करनी चाहिए।" कंगना ने आगे कहा, "अल्लू अर्जुन को जमानत मिल गई है, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि हाई प्रोफाइल होने का मतलब यह नहीं कि हम किसी नतीजे से बच सकते हैं। लोगों की जान बहुत कीमती है। चाहे भीड़ से भरा थिएटर हो या सिगरेट के विज्ञापन, हर हाल में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। पुष्पा 2 की टीम उस कार्यक्रम में मौजूद थी, इसलिए सबकी जवाबदेही बनती है।"

janjaagrukta.com