'Sitaare Zameen Par' जानें कब होगी रिलीज..Aamir Khan के साथ Sai Pallavi आएंगी नजर..

बता दें फिल्म ‘तारे जमीन पर’ ('Taare Zameen Par') का सीक्वल ‘सितारे जमीन पर ’ ('Sitare Zameen Par') नाम से जल्द ही आने वाली हैं। इसे लेकर फैन्स काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में साई पल्लवी (Sai Pallavi) भी नजर आएंगी।

'Sitaare Zameen Par' जानें कब होगी रिलीज..Aamir Khan के साथ Sai Pallavi आएंगी नजर..
"Know when Sitaare Zameen Par will be released, Sai Pallavi will be seen with Amir Khan."

जनजागरूकता, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड (Bollywood) सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘तारे जमीन पर’ ('Taare Zameen Par') साल 2007 में रिलीज हुई थी। जो काफी सुपरहिट रही थी। बता दें लोगों को उनकी कहानी बहुत पसंद आई थी। वहीं काफी लंबे समय के इन्तजार के बाद अब इस फिल्म ‘तारे जमीन पर’ ('Taare Zameen Par') का सीक्वल ‘सितारे जमीन पर ’ ('Sitare Zameen Par') नाम से ला रहे हैं। साथ ही यह फिल्म ‘सितारे जमीन पर ’ ('Sitare Zameen Par') इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा और फिल्म की रिलीज में देरी हो गई है। इस बात का खुलासा खुद आमिर खान (Aamir Khan) ने किया है।

बताया जा रहा कि, आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। इस बीच उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। फिल्म फेस्टिवल में डेडलाइन हॉलीवुड से बात करते हुए आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा कि ‘सितारे जमीन पर’ अगले साल रिलीज होगी। यह फिल्म अपने बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) के साथ बना रहे हैं। इस फिल्म में साई पल्लवी (Sai Pallavi) भी नजर आएंगी। इस फिल्म का फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं। 

कब रिलीज होगी-‘सितारे जमीन पर’ 

‘सितारे जमीन पर’ ('Sitare Zameen Par') के बारे में आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा कि, इस फिल्म में सभी किरदार नये होंगे। एकदम नई परिस्थिति होगी और कथानक भी नया होगा। हालांकि, इसकी कहानी ‘तारे जमीन पर’ के इर्द-गिर्द ही बुनी जाएगी। यह आमिर की कमबैक फिल्म है। आमिर खान ने हाल ही में रेड सी फिल्म फेस्टिवल में कई मुद्दों पर खुलकर बात की. फिल्म फेस्टिवल में डेडलाइन हॉलीवुड के साथ बातचीत करते हुए आमिर ने बताया ने कि, ‘सितारे जमीन पर’ को अगले साल रिलीज किया जाएगा।

janjaagrukta.com