शराब कारोबारी अनवर ढेबर जेल से रिहा, स्वागत में समर्थकों ने फोड़े पटाखे

बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार शाम को ढेबर जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक सेंट्रल जेल पहुंचे।

शराब कारोबारी अनवर ढेबर जेल से रिहा, स्वागत में समर्थकों ने फोड़े पटाखे

रायपुर, जनजागरुकता। शराब कारोबारी अनवर ढेबर को बिलासपुर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोमवार शाम को जेल से रिहा कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक सेंट्रल जेल पहुंचे। फुल मालाओं के साथ अनवर ढेबर का पटाखे फोड़कर और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया। 

इस मौके पर जेल कैंपस के बाहर नारेबाजी की गई। शराब कारोबारी अनवर ढेबर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई हैं।

शराब घोटाले के मामले में ईडी की कार्रवाई के चलते अनवर ढेबर जेल में थे। जमानत के लिए लगातार प्रयास रत थे। आखिरकार सोमवार को हाईकोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी।

janjaagrukta.com