Maharashtra : Deputy CM Ajit Pawar को बड़ी राहत, आयकर विभाग लौटाएगा करोड़ों की प्रॉपर्टी..

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली स्थित बेनामी संपत्ति ट्रिब्यूनल कोर्ट ने अक्टूबर 2021 में जब्त की गई संपत्तियों को आयकर विभाग के अटैचमेंट से मुक्त कर दिया है।

Maharashtra : Deputy CM Ajit Pawar को बड़ी राहत, आयकर विभाग लौटाएगा करोड़ों की प्रॉपर्टी..
"Maharashtra: Big relief to Deputy CM Ajit Pawar, Income Tax Department will return property worth crores."

जनजागरुकता डेस्क। महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) को बड़ी राहत मिली है। दिल्ली (Delhi) स्थित बेनामी संपत्ति ट्रिब्यूनल कोर्ट (Tribunal Court) ने अक्टूबर 2021 में जब्त की गई संपत्तियों को आयकर विभाग (Income Tax Department) के अटैचमेंट से मुक्त कर दिया है। तीन साल पहले, जांच के दौरान अजित पवार, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार और बेटे पार्थ पवार की संपत्तियां आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा अटैच की गई थीं।

मिली जानकारी के अनुसार, साल 2021 में आयकर विभाग ने बेनामी संपत्ति के मामले में अजित पवार और उनके परिवार की संपत्तियां जब्त की थीं। 7 अक्टूबर 2021 को विभाग ने कुछ कंपनियों पर छापेमारी के दौरान दस्तावेज बरामद किए थे, जिनके आधार पर उन्होंने दावा किया था कि ये दस्तावेज अजित पवार और उनके परिवार की बेनामी संपत्तियों से जुड़े हुए हैं।

हालांकि, बेनामी संपत्ति रोकथाम अपीलीय न्यायाधिकरण ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। इसके बाद आयकर विभाग ने न्यायाधिकरण के इस फैसले के खिलाफ अपील की, लेकिन वह भी खारिज कर दी गई। इस बीच, महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व में महायुति की सरकार का गठन हुआ। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि अजित पवार और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने उपमुख्यमंत्री पद ग्रहण किया।

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हुए। खास बात यह है कि अजित पवार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मीम्स और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें देवेंद्र फडणवीस को यह कहते हुए दिखाया जा रहा है कि घोटाले और एनसीपी के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।

janjaagrukta.com