चिकित्सा कॉलेज व अस्पताल के कर्मचारियों ने आप से तरुणा साबे के लिए मांगी टिकट
कर्मचारियों ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से तरुणा सावे को चुनावी मैदान में उतारने की मांग की।

जगदलपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का समय है। ऐसे में हर राजनीतिक पार्टी व स्थानीय दल अपने प्रत्याशी खड़ा करने की तैयारी में है। वहीं अनेक कर्मचारी संगठन अपनी मांगों की पूर्ति के लिए भी अपने प्रत्याशियों के चयन की बात कर रहे हैं।
इसी के तहत बस्तर में एक कर्मचारी संगठन यहां के एकमात्र चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों की प्रत्याशी को लेकर अपनी पसंद है। उनके अनुसार न्यूनतम साप्ताहिक अवकाश और अन्य शोषण के खिलाफ लड़ने, संघर्ष में आम आदमी पार्टी से संबंध रखने वाली तरुणा साबे पर विश्वस जता रहे हैं। उनके अनुसार आप की तरुणा ने कर्मचारियों को अपना पूरा सहयोग दिया है।
आप के प्रत्याशियों की घोषणा बाकी
विधानसभा चुनाव का अभी समय है ऐसे में अपने हित के लिए संघर्ष करने वाली महिला नेता को ही कर्मचारी अपने विधायक के रूप में देखना चाहते हैं। अब तक आम आदमी पार्टी द्वारा जहां 10 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है वहीं 80 सीटों पर प्रत्याशी के नामों का इंतजार है।
ठेका कर्मचारी देंगे समर्थन
मामले पर चिकित्सा महाविद्यालय सह अस्पताल के सैकड़ों ठेका कर्मचारियों ने एक बैठक कर इस चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा तरुणा साबे को विधायक पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की है। उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो उन्हें परिवार सहित अपना समर्थन देंगे। समर्थन करने वाले कर्मचारियों में 500 ठेका कर्मचारियों के अतिरिक्त हजारों संविदा कर्मचारी भी शामिल हैं।
साबे को उतारा जाए
कर्मचारियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से अपने लिए संघर्ष करने वाली नेत्री तरुणा साबे को चुनावी मैदान में उतारने की मांग की है।