पुलिस स्टेशन के पास जोरदार धमाका, इलाके में दहशत का माहौल..
फिलहाल पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है।
जनजागरुकता डेस्क। पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) स्थित इस्लामाबाद (Islamabad) पुलिस स्टेशन के पास आज तड़के एक जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, धमाके की आवाज करीब सुबह 3 बजे सुनी गई। इस्लामाबाद पुलिस स्टेशन के अधिकारी जसबीर सिंह ने बताया कि उन्हें भी धमाके की आवाज सुनाई दी थी, लेकिन पुलिस स्टेशन के भीतर कोई विस्फोट नहीं हुआ। पुलिस की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि विस्फोट कहां हुआ और इसका कारण क्या था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस धमाके की जिम्मेदारी गैंगस्टर जीवन फौजी ने ली है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि घरों की दीवारों पर टंगी तस्वीरें तक नीचे गिर गईं। फिलहाल पुलिस इस घटना की गहराई से जांच कर रही है।