पीएससी घोटाला.. विरोध में एबीवीपी समर्थन मांगने गई थी, कि एनएसयूआई से हो गई भिड़ंत
प्रेसवार्ता लेकर एबीवीपी के पदाधिकारियों ने बताया कि कल 6 अक्टूबर को आक्रोश रैली निकालेगी।

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में पीएससी का मामला थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। अब विवाद की स्थिति निर्मित होने लगी है। इसी के चलते कॉलेज परिसर में दो छात्र संगठन आपस में भिड़ गए। फोटो वीडियो में दिख रहा है कि कैसे छात्र एक-दूसरे पर पिल पड़े हैं। कपड़े फाड़ रहे हैं।
घटना अनुसार पीएससी घोटाले को लेकर एबीवीपी (ABVP) राजधानी में प्रदेश स्तरीय आक्रोश रैली नीकालने वाली है। इससे पहले एबीवीपी और एनएसयूआई (NSUI) के छात्र नेताओं के बीच विवाद हो गया। मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। यह घटना रायपुर के दुर्गा महाविद्यालय में हुई है।
जानकारी अनुसार एबीवीपी के सदस्य छात्र कॉलेज में पीएससी घेराव का समर्थन मांगने गए थे। इस पर किसी बात को लेकर हुई बहस के बाद एनएसयूआई और एबीवीपी छात्र नेता आपस में भिड़ गए। इस बीच एक-दूसरे पर जमकर लात-धुसे चले। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पर अब तक थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है।
समर्थन मांगने गए थे
बता दें की पीएससी घोटाले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के छात्र नेता अलग-अलग कालेजों में प्रदर्शन की सूचना देने गए थे। इसी दौरान दुर्गा कॉलेज में एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने उन्हें रोकने की कोशिश की। इसी बात को लेकर बवाल बढ़ता गया और दोनों गुटों के बीच मारापीटी हुई।
6 अक्टूबर को निकालेंगे रैली
मामले पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने आज प्रेसवार्ता में जानकरी दी कि कल 6 अक्टूबर को राजधानी में प्रदेश स्तरीय आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इस रैली में प्रदेश भर के पीएससी के अभ्यर्थियों के साथ प्रतियोगी परीक्षा और कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। यह आक्रोश रैली बूढ़ा तालाब के पास से सुबह 11 बजे निकाली जाएगी। janjaagrukta.com