बारिश का अलर्ट- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी से भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 4 से 5 दिनों तक अच्छी बारिश होने की बात कही है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है।

बारिश का अलर्ट- छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में भारी से भारी बारिश की संभावना

रायपुर, जनजागरुकता। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। खासकर  बस्तर संभाग में भारी से अधिक बारिश होने की संभावना जताई गई है। अभी छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में 4 से 5 दिनों तक अच्छी बारिश होने की बात कही है । 

बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से मलगेर, मुकर्रम, फूल नदी उफान पर है। बीजापुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। स्थिति को देखते हुए स्कूल और आंगनबाड़ियों को कुछ दिनों से लिए बंद रखने का आदेश दिया गया है। वहीं कई गांवों का ब्लॉक मुख्यालयों से संपर्क टूट गया है। 

50 से अधिक गांवों का संपर्क टूटा

मौसम विभाग के अनुसार बीजापुर में 48 घंटों में 219 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं आगे भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया। बस्तर में बीते 48 घंटों में हुई अच्छी बारिश का सबसे अधिक असर दक्षिण-पश्चिम बस्तर में देखने को मिल रहा है। बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में नदी-नालों के उफान पर आने से 50 से अधिक गांवों का तहसील एवं जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।

बिगड़ सकती है स्थिति, ये नाले खतरे के निशान पर

मौसम विभाग ने आगामी तीन-चार दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। इससे आगामी दिनों में स्थिति के और बिगड़ने की आशंका बढ़ गई है। जानकारी अनुसार बीजापुर जिले में भोपालपटनम-हैदराबाद मार्ग पर 7 बीजापुर-तोएनार मार्ग पर बोरजे नाला, बीजापुर-गंगालूर के बीच चेरपाल नाला, नेलसनार-मिरतूर के बीच मिरतूर नदी में बाढ़ से कई गांवाें का सड़क संपर्क टूट गया है। दंतेवाड़ा जिले में कटेकल्याण-दंतेवाड़ा, बुरगुम-रेवाली मार्ग बंद है। यहां मलगेर, डूमाम, गोला नाला में बाढ़ है। सुकमा जिले में मलगेर व फूल नदी तथा मुकरम नाला में बाढ़ से दोरनापाल-जगरगुंडा, छिंदगढ़-गादीरास मार्ग बंद है।

janjaagrukta.com