सेजस पेंड्रा के बच्चों ने सीखा ड्रोन व रोबोट बनाना
स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्याध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में वर्ष 2017 से अटल टिंकरिंग लैब संचालित है। इसका लाभ बच्चों को मिला।
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जनजागरुकता। स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देश्यीय उच्चतर माध्याध्यमिक विद्यालय पेंड्रा में वर्ष 2017 से अटल टिंकरिंग लैब संचालित है। यह लैब नीति आयोग भारत सरकार द्वारा हर राज्य के स्कूलों में संचालित है जहां पर टेक्नोलाजी जैसे रोबोट, 3डी प्रिंटर सेंसर, आर्डिनो ब्रेड बोर्ड इत्यादि के माध्यम से अपने आस-पास के समस्याओं को ढूंढ कर उसका समाधान करने तथा आगामी भविष्य में बेहतर कैसे किया जा सकता है इसके बारे में सिखाया जाता है। यह लैब बच्चों को एक प्लेटफार्म प्रदान करता है, ताकि बच्चे खुद करके सीखे और सीख कर समस्याओं का समाधान कर सके और आगे चल कर अपने खुद का स्टार्टअप कर सके।
यह लैब उन सभी बच्चों का सहायता करता है, जो कुछ नया करने में तथा नई अविष्कार करने की चाह रखते है मगर उनको प्लेटफार्म नही मिलता है। यह लैब उन सभी बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए सहायता करता है इसमे वे बच्चे भी भाग ले सकते है जो स्कूल नहीं जाते या किसी कारणवश स्कूल छोड़ दिये है मगर कुछ करने की चाह रखते है।
इस स्कूल में बच्चों को सिखाने के लिए छः दिवसीय वर्कशाप रखा गया था। जिसमें मेंटर अभिनव देव वर्मा ने बच्चों को वर्कशाप में प्रशिक्षण दिया। वर्कशाप में सर्किट से लेकर एडवांस टेक्नोलॉजी तक बच्चों को सीखाया गया। इसके अन्तर्गत बच्चों को आर्डिनों, ब्रेड बोर्ड, विभिन्न प्रकार के सेंसर रोबोट 3 डी प्रिंटर, ड्रोम तथा रॉकेट साइंस के सिध्दांतों को समझने के लिए बॉटल राकेट का प्रक्षेपण भी किया गया इसमें बच्चों को सेंसर में प्रोग्रामिंग की सहयाता से किस प्रकार मॉडल बनाया जाता है, किस प्रकार आर्डिनों के सर्किट को जोड़ा जाता है, कैसे प्रोग्रामिंग को अपलोड किया जाता है इत्यादि समझाया गया।
यह सब सीखना बच्चों के लिए एक नया अनुभव था
कार्यशाला में बच्चें उत्साहित होकर भाग लिए यह सब सीखना बच्चों के लिए एक नया अनुभव था। बच्चों ने बहुत सारे प्रोटोटाइप मॉडल जैसे आटोमेटिक लाईप फॉलोइंग रोबोट, किसी भी धुएं को कैसे डिटेक्ट करे इत्यादि मॉडल बनाकर बच्चों के द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। ट्रेनिंग के समापन दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एनके चंद्रा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य व्ही के वर्मा, हिन्दी माध्यम के प्राचार्य एल.पी डाहिरे, डाइट के प्राध्यापक व्हीपी वासुदेव, वरिष्ठ व्याख्याता डीआर भार्गव तथा नगर पंचायत पेंड्रा के गणमान्य नागरिक पूरन छाबरिया, अटल टिंकरिंग लैब प्रभारी बी.आर ओग्रे तथा बिलासपुर से आये मेंटर अभिनवदेव वर्मा उपस्थित थे।