Somnath का बड़ा एलान, ISRO दिसंबर में करेगा 'स्पैडेक्स' स्पेस डॉकिंग प्रयोग का प्रदर्शन..
इस मिशन के तहत भारत अपने अंतरिक्ष अनुसंधान में नई उपलब्धियां हासिल करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाएगा।
जनजागरुकता डेस्क। ISRO अध्यक्ष एस. सोमनाथ (Chairman S. Somnath) ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के श्रीहरिकोटा (Sriharikota) में जानकारी दी कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) के जरिए ‘स्पैडेक्स’ नामक स्पेस डॉकिंग प्रयोग का प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने बताया कि रॉकेट निर्माण प्रक्रिया अंतिम चरण में है, और इसके प्रक्षेपण की उम्मीद दिसंबर के अंत तक की जा रही है।
एस. सोमनाथ ने पीएसएलवी-सी59/प्रोबास-3 मिशन की सफलता पर न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अधिकारियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने यह भी बताया कि इस मिशन की तर्ज पर दिसंबर में पीएसएलवी-सी60 का प्रक्षेपण किया जाएगा। इसरो अध्यक्ष ने कहा कि पीएसएलवी-सी60 मिशन ‘स्पैडेक्स’ स्पेस डॉकिंग प्रयोग का प्रदर्शन करेगा। फिलहाल, रॉकेट को अंतिम रूप दिया जा रहा है और प्रक्षेपण से संबंधित सभी तैयारियां दिसंबर में पूरी होने की संभावना है।
इस मिशन के तहत भारत अपने अंतरिक्ष अनुसंधान में नई उपलब्धियां हासिल करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाएगा।