Stree 3 : हॉरर कॉमेडी स्त्री का तीसरा पार्ट आएगा या नहीं, Rajkumar Rao ने दिया बड़ा अपडेट..
राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) ने आगे बताया कि फिल्म निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) इस पर काम कर रहे हैं हमारी टीम एक अच्छी कहानी की तलाश में है। क्योंकि यह फैंस की फीलिंग बन गई है, नाकि एक फिल्म है। जिसे पूरा समय देकर बनाना होगा।
मनोरंजन जनजागरुकता डेस्क। राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) और श्रद्धा कपूर( Shraddha Kapoor) की इस साल की बड़ी हिट फिल्म की कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे, जिसके बाद फिल्म के पार्ट 3 को लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि निर्माता इसे जल्द लेकर आएंगे।
बता दें, पार्ट 2 के अंत में दर्शकों को हिंट मिला था कि पार्ट 3 भी जल्द आएगा, अब इस बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने न्यूज 18 में बताया कि, वह स्त्री 3 के लिए तैयारी कर रहे हैं। स्त्री 3 आएगी लेकिन अभी उसमें समय है'। हम कोई जल्दबाजी में नहीं हैं हम स्त्री 3 निश्चित रूप से बनाएंगे , लेकिन जल्द ही नहीं। स्त्री 3 बनेगी लेकिन कुछ समय के बाद, मैं इसे अगले साल आने का वादा नहीं करता लेकिन इसे लिए हम अच्छे से तैयारी करने के बाद लेकर आएंगे। हम इसे अगले साल नहीं बनाएंगे क्योंकि हम सिर्फ़ एक प्रोजेक्ट नहीं बनाना चाहते हैं। कभी-कभी, एक फिल्म अच्छा प्रदर्शन करती है और आप इसका दूसरा या तीसरा भाग बनाकर इसका लाभ उठाना चाहते हैं और आप इसे जल्दबाजी में बना देते हैं। यही कारण है कि पहली फ़िल्म के बाद स्त्री 2 बनाने में हमें छह साल लग गए।
राजकुमार राव ( Rajkumar Rao) ने आगे बताया कि फिल्म निर्देशक अमर कौशिक (Amar Kaushik) इस पर काम कर रहे हैं हमारी टीम एक अच्छी कहानी की तलाश में है। क्योंकि यह फैंस की फीलिंग बन गई है, नाकि एक फिल्म है। जिसे पूरा समय देकर बनाना होगा।janjaagrukta.com