T20 2023 : पहले मैच में बांग्लादेश को भारत ने 7 विकेट से हराया
महिला टी20 में भारत की कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक ने जीत दिलाने में मदद की।
जनजागरुकता, खेल डेस्क। भारतीय महिला टीम करीब चार महीने बाद मैदान पर उतरी थी। महिला टी20 में भारत की कप्तान हरमनप्रीत के अर्धशतक ने जीत दिलाने में मदद की। भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया।
ऐसे में कहा जाए टीम इंडिया ने अपने नए सत्र का शानदार आगाज किया है। उसने बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 114 रन बनाए थे।
जवाब में भारत ने 16.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की मदद से 54 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों टीमों के बीच अब दूसरा टी20 11 जुलाई को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में ही खेला जाएगा।