दर्दनाक हादसा : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से मां के साथ 5 बच्चे जिंदा जले

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के उर्दहा गांव में घटना घटी। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया।

दर्दनाक हादसा : शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग से मां के साथ 5 बच्चे जिंदा जले

कुशीनगर, जनजागरुकता डैस्क। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के रामकोला थाने के उर्दहा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में मां और 5 बच्चों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जिस वक्त घर में आग लगी उस समय पत्नी और बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि उर्दहा गांव में नौमी अपने परिवार के साथ रहता था। बुधवार रात को नौमी और उसके माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे। फिलहाल नौमी सदमे में है। 

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, फिर सिलेंडर में ब्लास्ट

बताया जा रहा है कि आग बुधवार रात 12.30 बजे के आसपास लगी। नौमी का पूरा परिवार घर में सो रहा था, उसी समय किसी तरह आग लग गई। आग लगने की मुख्य वजह घर में शॉर्ट सर्किट का होना है। फिर वहां रखे हुए सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इससे आग ने कुछ ही मिनटों में पूरे घर को चपेट में ले लिया। महिला और बच्चे चीखते रह गए, लेकिन घर के बाहर नहीं निकल पाए। पूरा परिवार आग की लपटों में घिर गया और चीख-पुकार मच गई। लोगों को जैसे ही घटना के बारे में पता चला तो मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि परिवार निकल नहीं सका।

भयावह मंजर देख हर किसी की आंखें नम हुईं

नौमी का परिवार रामकोला थाने के उर्दहा गांव में एक झोपड़ी नुमा मकान में रहता था। देर रात ही नौमी की पत्नि 5 बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। गुरुवार दोपहर जब शव घर पहुंचे तो गांव में चीख पुकार मच गई। घर के बाहर ही 6 लाशों को एक कतार में रखा गया, ये भयावह मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम थीं। इस समय गांव में गमगीन माहौल है। नौमी और उसका परिवार सदमे में है। वे कुछ भी बोल नहीं पा रहे।

सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया

घटना की सूचना पर डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंचे। सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया है।

janjaagrukta.com