नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व और अभयारण्य 1 जुलाई से बंद..

बारिश और मानसून को लेकर वन विभाग (मंत्रालय) ने फैसला लिया है।

नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व और अभयारण्य 1 जुलाई से बंद..

जनजागरुकता डेस्क। बारिश और मानसून को लेकर वन विभाग (मंत्रालय) ने फैसला लिया है। प्रदेश के सभी नेशनल पार्क, टाइगर रिजर्व और अभयारण्य 1 जुलाई से बंद हो जायेगे। वहीं 3 महीने बाद 1 अक्टूबर से जंगल सफारी फिर शुरू होगी। मानसून के लिए नेशनल पार्क व अभयारण्यों को एक बार बंद कर देने के बाद कम से कम 4-5 महीनों के बाद ही जंगलों को फिर से टूरिस्टों के लिए खोला जाएगा।

इन जंगलों को फिर से कब से खोला जाएगा यह अलग-अलग राज्यों और वहां बारिश के बाद उत्पन्न परिस्थिति पर निर्भर करती है। बता दे कि खासतौर पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के जंगल मानसून के लिए कब से बंद किये जाने वाले हैं।

janjaagrukta.com