IT ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, जंगल से 52 किलो सोना जप्त..
बता दे कि हाल ही में भोपाल-इंदौर समेत कई इलाकों में आयकर विभाग ने तेज़ी से छापेमारी की है, और कई कारोबारियों के घरों से करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। आयकर अधिकारियों को शक है कि इन छापेमारी से सोने के कनेक्शन की संभावना है।
जनजागरुकता डेस्क। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुरुवार रात को मेड़ोरी के जंगल में आयकर विभाग (Income Tax Department) और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 52 किलो सोना जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। यह सोना एक कार से बरामद हुआ है।
दरअसल, गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी करीब 100 पुलिसकर्मियों के साथ छापेमारी में शामिल हुए थे। इस कार्रवाई में 30 गाड़ियों का उपयोग किया गया, और कार से ही यह सोना बरामद हुआ। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह सोना किसका है। फिलहाल, पूरे मामले की जांच चल रही है। अधिकारियों को आशंका है कि इस सोने के तार उन कारोबारियों से जुड़े हो सकते हैं जिनके यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।
बता दे कि हाल ही में भोपाल-इंदौर समेत कई इलाकों में आयकर विभाग ने तेज़ी से छापेमारी की है, और कई कारोबारियों के घरों से करोड़ों की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। आयकर अधिकारियों को शक है कि इन छापेमारी से सोने के कनेक्शन की संभावना है।