छत्तीसगढ़ के सभी विधायकों को फिर टिकट दे पाना संभव नहीं- डिप्टी सीएम सिंहदेव
डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी 71 विधायकों को टिकट नहीं दिया जा सकता। परफॉर्मेंस के अऩुसार टिकट दिया जाएगा।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में कुछ विधायकों के टिकट कटेंगे ही। डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव (Deputy CM TS Singhdev) ने इसे लेकर संकेत दिए हैं। उनके अनुसार छत्तीसगढ़ के सभी 71 विधायकों को टिकट देना मुश्किल है। सिंहदेव के मुताबिक जिसका परफॉर्मेंस अच्छा है उसके साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। उनके अनुसार सर्वे कराया गया है जिसके आधार पर दावा किया गया है कि हम विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने उक्त बयान में उक्त बातें कही है। उन्होंने कहा मेरे हिसाब से विधानसभा चुनाव के लिए टिकट में कुछ चेंज होंगे। बता दें कि कौन मजबूत और कौन कमजोर है यह वक्त बताएगा। पिछली बार उम्मीद से ज्यादा सीटें मिली थी।
बता दें कि प्रदेश में टीएस सिंहदेव को लेकर विपक्ष कई तरह की टिप्पणी करते रहता है। पर वे तनिक भी डगमगाते नहीं। पलटकर वार पर वे विश्वास नहीं करते। अपने नपे-तुले राजनीतिक बयान के लिए वे जाने जाते हैं। यह अवश्य कहा जा सकता है कि उनके बयान से टिकट चाहने वाले सहित छत्तीसगढ़ की राजनीतिक में सियासी चर्चा गर्म हो सकती है।