कांग्रेस को जीताने के लिए मिलकर काम करें- सीएम बघेल
रायपुर ग्रामीण और रायपुर दक्षिण विस में आयोजित कांग्रेस संकल्प शिविर में हजारों कांग्रेसी जुटे। इस दौरान टिकट के दावेदार नेता विशेष रूप से मौजूद रहे।
रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने संकल्प शिविर के माध्यम से कल शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा व पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर पश्चिम विधान सभा के सांइस कालेज के दीनदयाल आडिटोरियम और उत्तर विधानसभा के कृषि उपज मंडी में आयोजित शिविर में पहुंच कर चुनावी आगाज का शंखनाद किया।
इस दौरान कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के लिए चुनावी टिप्स दिए वहीं दूसरी ओर शनिवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र एवं रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आयोजित संकल्प शिविर में पहुंचकर सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होने कहा कि सत्ता में वापस आने के लिए पूरी एकजुटता के साथ हम सबको मिलकर काम करने की जरूरत है। इस दौरान भाजपा को जमकर कोसा। भाजपा को किसान विरोधी पार्टी बताया है।
रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं में सीएम ने भरा जोश
शनिवार को रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के भनपुरी के बंजारी माता मंदिर के पीछे संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पूरे क्षेत्र के बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इस शिविर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संबोधित किया और कहा कि इस बार 75 से भी अधिक सीटें लेकर आनी है। इसके लिए आप लोगों को पूरी ताकत लगानी होगी। आप लोगों की मेहनत के बिना हम इसकी कल्पना नहीं कर सकते है।
कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है।हमें भाजपा की गलत नीतियों को जनता को बताना है। हमारी सरकार ने जो काम किए है उन्हें जनता के बीच लेकर जाना है। इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस विधायक सत्यनारायण शर्मा, गिरीश देवागंन ,क्षेत्र के कांग्रेस पार्षद, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
आप लोगों के दम पर फिर सत्ता में आएंगे
इधर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के रजबंधा मैदान स्थित शहीद स्मारक भवन में आयोजित संकल्प शिविर में प्रदेश के सीएम भूपेश पहुंचे। यहां उन्होने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के लिए जी जान से जुटना होगा। हमने प्रदेश के हित में काम किया। हमारी सरकार ने जो काम किया है उसके बल पर हम फिर वापस आएंगे। दक्षिण विधान सभा क्षेत्र के दावेदार नेता और कांग्रेस पार्षद पहुंचे। यहां कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व प्रत्याशी कन्हैय्या अग्रवाल, महापौर एजाज ढेबर, सभापित प्रमोद दुबे, गिरीश दुबे, गजराज पगारिया, अमित अग्रवाल सहित कई नेता मौजूद थे नजर आएं। प्रदेश की राजधानी रायपुर से शुरु हुई संकल्प शिविर प्रदेश के सभी विधानसभा में होगी। यात्रा का मकसद 15 दिनों में 90 विधानसभा को कवर करना होगा। इस यात्रा में सबसे पहले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग आएंगे।
हर मतदान केंद्र से 10 कार्यकर्ता शिविर में हिस्सा ले रहे
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के इस संकल्प शिविर में पार्टी के करीब 10 हजार कार्यकर्ताओं को जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। एक विधानसभा क्षेत्र से तीन हजार कार्यकर्ता संकल्प शिविर में जुट रहे है। इस अभियान में हर पोलिंग बूथ से एक सोशल मीडिया समन्वयक बनाया गया है। कांग्रेस पार्टी का सभी संकल्प शिविरों में बूथ प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।