रिसर्च मैथडालॉजी को बढ़ावा देने आज से कार्यशाला, देशभर से आएंगे शोधार्थी
डीबी गर्ल्स कॉलेज में रिसर्च के विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देंगे। जहां देशभर के विभिन्न संस्थाओं के शोधार्थी, प्राध्यापक सम्मिलित होंगे।
रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी रायपुर के शासकीय डीबी गर्ल्स महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में 7 दिवसीय रिसर्च मेथोडालोजी कोर्स 22 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान रिसर्च से संबंधित अनेक बिन्दुओं पर जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ला मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथि गुजरात विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. तपस कुमार दलपति रहेंगे। महाविद्यालय के साइकोलॉजी विभाग से डॉ. उषा किरण अग्रवाल, डॉ. हुडैत को कार्डिनेटर हैं।
डॉ. सविता मिश्रा ने जानकारी दी कि वक्ता रिसर्च मेथोडालोजी कोर्स में रिसर्च को बढ़ावा देने तथा रिसर्च के विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी देंगे। इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न संस्थाओं के शोधार्थी, प्राध्यापक सम्मिलित होंगे।