Rahul Gandhi देश के सबसे बड़े गद्दार हैं- सांसद Sambit Patra
BJP के सांसद संबित पात्रा ने एक बार फिर कांग्रेस और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक खतरनाक त्रिकोण का जिक्र करते हुए राहुल गांधी को देशद्रोही तक कह डाला।
जनजागरुकता डेस्क। भाजपा (BJP) के सांसद संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक बार फिर कांग्रेस और लोकसभा में विपक्षी नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने एक खतरनाक त्रिकोण का जिक्र करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को देशद्रोही तक कह डाला। दरअसल, उन्होंने एक समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हम आज एक ऐसे खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है, और इस संदर्भ में मैं कह सकता हूं कि राहुल गांधी देश के सबसे बड़े गद्दार हैं।
पात्रा ने कहा, "अगर सांसद सदन छोड़कर पार्टी कार्यालय में बैठे हैं, तो आप गंभीरता का अंदाजा लगा सकते हैं। यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता और एकता का है। हाल ही में यह खुलासा हुआ कि कुछ ताकतें हैं, जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं और भारत की एकता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ करना चाहती हैं। दो दिसंबर को एक फ्रांसीसी अखबार ने इसका खुलासा किया था।"
उन्होंने आगे कहा, "हम उस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात कर रहे हैं जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इस त्रिकोण के एक कोने में अमेरिका में स्थित जॉर्ज सोरोस का फाउंडेशन और कुछ अमेरिकी एजेंसियां हैं, दूसरे कोने में ओसीसीआरपी नामक एक बड़ा न्यूज पोर्टल है, और इस त्रिकोण के सबसे महत्वपूर्ण कोने में राहुल गांधी हैं। वह सबसे बड़े गद्दार हैं। मैं इन शब्दों का इस्तेमाल करने में डरता नहीं हूं और मुझे लोकसभा के नेता को देशद्रोही कहने में कोई हिचक नहीं है।"