यात्रियों की परेशानियां- 12 दिनों तक नहीं चेलेगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

रेल मंडल के अनुसार गोरापुर और सिमिलीगुडा स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलेगा। इसलिए ट्रेन का परिचालन रोका गया है।

यात्रियों की परेशानियां- 12 दिनों तक नहीं चेलेगी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन

रायपुर/जगदलपुर, जनजागरुकता। रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के काम के लिए छत्तीसगढ़ का माओवाद प्रभावित क्षेत्र बस्तर का इकलौता रेल मार्ग पर एक बार फिर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। रेलवे ने त्योहार के बीच ट्रेन को रद्द कर दिया है। 

आपको बता दे कि, 22 अगस्त से 1 सितंबर तक 12 दिनों के लिए किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। इसी तरह विशाखापट्टनम- किरंदुल नाइट एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 25, 28 अगस्त व 1 सितंबर एवं किरंदुल की ओर से 22, 26, 29 अगस्त व 2 सितंबर को रद्द रहेगी।

वॉल्टियर रेल मंडल मुख्यालय से जारी आदेश में कोरापुट रेल खंड में रेल लाइन दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से ट्रेनों को रद्द करने की बात कही गई है। अगले 12 दिन गोरापुर और सिमिलीगुडा स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चलेगा।

रेलवे के अनुसार खुर्दा रेलखंड में भी तीसरी लाइन की कमिश्निंग के लिए भुवनेश्वर जगदलपुर हीराखंड एक्सप्रेस को भी इस माह 8 दिनों के लिए रद्द रखा जाएगा।

janjaagrukta.com