Accident : खड़ी टेंपो में जा घुसी कार, 2 लोगों की मौत

हादसे में कार सवार महिला और टेंपो चालक की मौत हो गई।

Accident : खड़ी टेंपो में जा घुसी कार, 2 लोगों की मौत

गाजियाबाद, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह करीब 08:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में सड़क पर खड़े हुए टेंपो में पीछे से स्विफ्ट डिजायर कार जा घुसी। हादसे में कार सवार महिला और टेंपो चालक की मौत हो गई। टेंपो चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

कार सवार मृतक महिला

कार में देहरादून के ओल्ड कनॉट प्लेस निवासी राजारानी गर्ग की मृत्यु हुई है। स्विफ्ट डिजायर कार में महिला राजारानी, उनके पति वीरेंद्र नाथ गर्ग सवार थे जबकि कार चालक सतीश चला रहा था। वीरेंद्र नाथ और सतीश हादसे में घायल हुए हैं। 

पुलिस का कहना है कि स्विफ्ट कार को पीछे से एक इको वैन ने टक्कर मार दी। हालांकि वैन सवार कोई घायल नहीं हुआ है।

janjaagrukta.com