दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी भीषण आग, हड़कम्प

आग सोमवार को करीब 11.54 बजे लगी, दमकल विभाग की 8 गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है।

दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास लगी भीषण आग, हड़कम्प

नई दिल्ली, जनजागरुकता डेस्क। दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड के पास भीषण आग लग जाने से हड़कम्प मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। 

खबर है कि आग सोमवार को करीब 11.54 बजे लगी। आग से निकलने वाली धुएं की वजह से पास के वार्डों में मरीजों को बाहर निकाला जा रहा है। ताकि दम घुटने जैसी स्थिति से वहां भर्ती मरीजों को बचाया जा सके। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी जून 2021 को एम्स अस्पताल में आग लगने से हड़कंप मच गया था। 

बता दें कि दिल्ली के एम्स अस्पताल में देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं।  एक जानकारी के मुताबिक, दिल्ली एम्स में हर रोज करीब 12 हजार मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं।

janjaagrukta.com