ऑलराउंडर रवींद्र की पत्नी रीवाबा ने किया राजनीति में जबरदस्त डेब्यू, शानदार जीत पर पति का माना आभार
रीवाबा ने विधानसभा चुनाव जामनगर सीट पर 53 हजार 570 वोट से जीत दर्ज कराई है।
अहमदाबाद, जनजागरुकता डेस्क। भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा ने राजनीति में कदम रखते ही धमाल मचा दिया। जबरदस्त वोटों के साथ जीत से पति-पत्नी बेहद खुश हैं। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। कहा जाए रीवाबा ने राजनीति मे शालिड डेब्यू किया है।
रीवाबा ने विधानसभा चुनाव जामनगर सीट पर 53 हजार 570 वोट से जीत दर्ज कराई है। इससे उत्साहित रीवाबा ने पति रवींद्र का आभार माना है। उनका शुक्रिया अदा करते हुए मीडिया से बात की। इस दौरान रीवाबा ने पति रवींद्र जडेजा की जमकर तारीफ की। साथ ही चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की उनके पति से हुई बात का भी जिक्र किया।
उन्होंने मुझे लगातार प्रेरित किया
अपनी जीत पर रीवाबा ने कहा कि पूरे कैंपेन ने उनके पति ने निरंतर मेहनत की। सभी परिस्थितियों में साथ दिया। रीवाबा ने कहा कि मैं इस जीत का क्रेडिट उन्हें भी देना चाहती हूं। मेरे पति के रूप में वो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।
प्रधानमंत्री ने भी बढ़ाया उत्साह
जीत पर मीडिया से चर्चा में रीवाबा ने आगे कहा कि उनके लिए ये पहली बार का अनुभव था और जब पीएम मोदी आए तो उन्होंने हल्के फुल्के अंदाज में कहा कि रवींद्र आपने इससे पहले कभी भी इस तरह की फील्डिंग नहीं की होगी। वो मेरे लिए जो कुछ भी कर सकते थे, उन्होंने किया।
पत्नी के लिए जडेजा ने एड़ी-चोटी एक की
बता दें कि जडेजा की पत्नी रीवाबा 2019 में बीजेपी से जुड़ी हैं। इस चुनाव में उनकी जीत का जामनगर में जश्न मनाया गया। जडेजा की बात करें तो चोट के कारण पिछले काफी समय से टीम से बाहर हैं और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं। उन्होंने इस ब्रेक के समय अपनी पत्नी का इलेक्शन में खुलकर प्रचार किया। एड़ी-चोटी एक कर दी थी। रैलियां की। जडेजा ने इस चुनाव के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, जिसका परिणाम बेहतर रहा।
नए साल में मैदान पर वापसी
जडेजा को एशिया कप 2022 के दौरान चोट लगी थी, जिस वजह से उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। वो इसी वजह से टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे। अब उम्मीद की जा रही है कि नए साल में मैदान पर वापसी करेंगे।
janjaagrukta.com