पीएम मोदी अगस्त के तीसरे सप्ताह में रायगढ़ में ले सकते हैं सभा

इसकी तैयारी में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार से दो दिन के रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे।

पीएम मोदी अगस्त के तीसरे सप्ताह में रायगढ़ में ले सकते हैं सभा

रायपुर/रायगढ़, जनजागरुकता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के दौरे पर फिर अगस्त के तीसरे सप्ताह में आ सकते हैं। इस बार पीएम मोदी रायगढ़ में आमसभा ले सकते हैं।प्रस्तावित यात्रा को देखते हुए भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है। इसकी तैयारी में भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव गुरुवार से दो दिन के रायगढ़ प्रवास पर रहेंगे।

दोनों नेता रायगढ़ में शुक्रवार को जिला भाजपा के पदाधिकारी व अन्य नेताओं के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक पीएम मोदी के आगामी रायगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर होगी। बताया जा रहा हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अगस्त के तीसरे सप्ताह में रायगढ़ में आमसभा को संबोधित कर सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी कर सकते हैं। 

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 जुलाई को राजधानी रायपुर में बड़ी आमसभा की थी, इस दौरान पीएम ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया था। अब उनके दोबारा छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आमसभा को संबोधित करने की संभावना है।

janjaagrukta.com