भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या रायपुर पहुंचे, सीएम हाउस घेराव में होंगे शामिल

एयरपोर्ट पर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्या का जोरदार स्वागत किया।

भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्या रायपुर पहुंचे, सीएम हाउस घेराव में होंगे शामिल

रायपुर, जनजागरुकता। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवायएम) पीएससी, भष्ट्राचार सहित कई मुद्दों को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है। इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रदेश भर से भाजयुमो कार्यकर्ता राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। वहीं भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद तेजस्वी सूर्या भी इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए दिल्ली से रायपुर पहुंच चुके हैं। भाजपा सांसद व भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भगत  का एयरपोर्ट में भाजयुमों नेताओं ने जोरदार स्वागत किया ।

एयरपोर्ट पर सूर्या को जोरदार स्वागत

स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता एयरपोर्ट पहुंचे थे। भाजयुमो नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस बीच भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि भगत एयरपोर्ट में कुछ पदाधिकारियों से चाय पर प्रदर्शन की तैयारियों पर चर्चा की।

सीएम हाउस का घेराव, पुलिस की तगड़ी सुरक्षा

बता दें कि भाजयुमों  राजधानी में प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल निवास का घेराव करेगी। घेराव को देखते हुए मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने वाले सभी मार्ग में बेरिकेट लगाकर बंद कर दिए है। वहीं इन मार्गों पर जगह -जगह पुलिस बल तैनात कर दिए है। भाजयुमो नेताओं का कहना है कि हमारी पूरी कोशिश सीएम हाउस तक पहुंचने की होगी।

janjaagrukta.com