प्रदेश के कई इलाकों में तेज से भी भारी बारिश के आसार

कुछ दिनों लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में जल मग्न की स्थिति बनी है। वहीं कल हुई कम बारिश के बाद उमस भरी गर्मी का लोगों को अहसास हुआ। लोग बेहाल दिखे।

प्रदेश के कई इलाकों में तेज से भी भारी बारिश के आसार

रायपुर, जनजागरुकता। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश जगहों पर कुछ दिनों से लगातार झमाझम बारिश हुई है, वहीं कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश हुई है। इस तरह अभी और मौसम बने रहने की संभावना है।

कल से बारिश हल्की हुई है इस वजह से उमस भरी गर्मी ने लोगों को बैचन कर दिया है। पिछले दिनों हुई बारिश से कई इलाकों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है। बारिश का पानी तेजी से नहीं निकल पा रहा है। इससे लोग खासे परेशान हैं।

प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार आगे कुछ क्षेत्रों में भारी से भी अति भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। 

29 जुलाई तक प्रदेश में कुल 487 मिलीमीटर बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 1 जून से 29 जुलाई तक प्रदेश में कुल 487 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 11 प्रतिशत कम है। राजधानी रायपुर में 634.7 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सामान्य से 29 प्रतिशत ज्यादा है। बीते शनिवार की सुबह से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश भर के कई हिस्सों में बादल छाए रहा और गरज चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश हुई। इससे राजधानी के कई जगहों पर जल मग्न हो गया।

पेंड्रा में दर्ज की गई 7 मिलीमीटर बारिश  

प्रदेश के पेंड्रा रोड में 1, रायपुर, पेंड्रा में 7, खमरिया, लोरमी, आरंग, कवर्धा में 6, बिरला, लैलूंगा, मरवाही, अभनपुर, रायगढ़, बिलासपुर, माना-रायपुर-यूपी, तिल्दा में 5, जनकपुर, तमनार में 4, धमधा, सहसपुर, लोहारा, साजा, बेमेतरा, बलौदा, सिमगा में 3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है और कुछ जगहों में इससे कम बारिश हुई है। 

म दबाव का क्षेत्र बना हुआ है

उत्तर ओडिशा और इससे सटे पश्चिम बंगाल के तटों पर काम कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके साथ चक्रवर्ती परिषद परिसंचरण और समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है। ऐसे में प्रदेश में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।  janjaagrukta.com