90 विधायकों के आवास का घेराव करेगी आम आदमी पार्टी
मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने मीडिया से चर्चा में कहा स्थानीय समस्याओं पर विधायकों का लचर रवैय्या है, जिससे जनता परेशान है।
रायपुर, जनजागरुकता। आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। आप ने कहा कि वह स्थानीय मुद्दों को लेकर 90 विधायकों के आवास का घेराव करेगी। इसकी शुरूआत में मंगलवार को रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्यय के आवास का घेराव करेगी।
आप कार्यालय में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उपाध्याय ने कहा कि राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में बीती रात भारी बारिश हुई। लगातार तेज बारिश की वजह से निचले इलाकों और सड़कों में जल भराव की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इन इलाकों में भूपेश सरकार से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य तेज करने की मांग की है। साथ ही लोगों को कोई समस्या न हो, इसके लिए जनप्रतिनिधियों को ग्राउंड पर जनता के बीच जाना चाहिए।
खामियाजा आज जनता भुगत रही
उन्होंने कहा कि सेजबहार में एनडीआरएफ की टीम ने वाटर बोट से रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बारिश की वजह से जल भराव की समस्या को लेकर आप के पदादिधारियों ने सभी जिलों में ज्ञापन देकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा आज जनता भुगत रही है।
मंगलवार को रायपुर पश्चिम के विधायक के आवास का घेराव
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सूरज उपाध्याय ने स्थानीय समस्याओं को लेकर 90 विधायकों के आवास का घेराव करने का निर्णय लिया है। इसकी शुरूवात मंगलवार को रायपुर पश्चिम के विधायक विकास उपाध्यय के आवास के घेराव से करेगी।