कोयला घोटाला : आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने भेजा 3 दिन की रिमांड पर

कोयला घोटाला मामले पर 3 दिनों तक ईडी पूछताछ करेगी। 25 जुलाई को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

कोयला घोटाला : आईएएस रानू साहू को कोर्ट ने भेजा 3 दिन की रिमांड पर

रायपुर, जनजागरुकता। कोयला घोटाला मामले में छत्तीसगढ़ की आईएएस रानू साहू को शनिवार को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट में ईडी के वकील की दलील के बाद कोर्ट ने 3 दिन के लिए रानू साहू को रिमांड पर सौंपा है। ईडी द्वारा 25 जुलाई को उन्हें दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी। 

कृषि विभाग में संचालक रानू साहू छत्तीसगढ़ की दूसरी आईएएस ऑफिसर हैं, जिन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया है। रानू साहू वर्तमान में कृषि विभाग में संचालक के पद पर पदस्थ थीं। इससे पहले रानू रायगढ़ जिले की कलेक्टर रह चुकी हैं। इसके पूर्व आईएएस समीर विश्नोई की गिरफ्तारी हो चुकी है और वो कोल स्कैम में रायपुर की सेंट्रल जेल में सजा काट रहे हैं। 

रानू साहू पर करोड़ों रुपए के हेराफेरी का आरोप

ईडी ने शुक्रवार की देर रात तक रानू साहू के रायपुर स्थित देवेंद्र नगर सरकारी आवास में छापेमारी की थी। इस दौरान मिले अहम सबूतों के आधार पर रानू साहू करोड़ों रुपए के हेराफेरी में शामिल हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

ईडी प्रदेश के कई स्थानों पर मारा था छापा  

बता दें ईडी ने शुक्रवार को रायपुर, बिलासपुर, कोरबा में कारोबारियों और ऑफिसर्स के घर रेड मारी थी। रायपुर में रामदास अग्रवाल के जोरा स्थित अनुपम नगर के घर में भी टीम ने दबिश दी थी। कोरबा में निगम कमिश्ननर प्रभाकर पांडेय के घर पर सुबह पांच बजे से पांच सदस्यीय टीम जांच पड़ताल की। ईडी की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी पहुंचे थे, जो घर के अंदर और बाहर तैनात रहे।

janjaagrukta.com