कायराना हरकत- रेलवे ट्रैक के काम में लगी गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद भाग गए नक्सली

प्रदेश में माओवादियों की फिर कायराना हरकत सामने आई है। रेलवे ट्रैक के काम में लगी गाड़ियों को नक्सलियों ने फूंक दिया।

कायराना हरकत- रेलवे ट्रैक के काम में लगी गाड़ियों में लगाई आग, पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद भाग गए नक्सली


दंतेवाड़ा (बचेली), जनजाजरुकता। प्रदेश में माओवादियों की फिर कायराना हरकत सामने आई है। रेलवे ट्रैक के काम में लगी गाड़ियों को नक्सलियों ने फूंक दिया। ऐसा कर वे इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। बीच-बीच में वे ऐसी हरकत करते रहते हैं। इसी दौरान फोर्स के पहुंचने पर कुछ देर गोलीबारी कर वे जंगल की ओर भाग गए।

इस बार यह हरकत नक्सलियों ने 22-23 मार्च की दरम्यानी रात लगभग 1 बजे की है। सीपीआई माओवादी संगठन के कुछ अज्ञात माओवादी कैडर द्वारा जिला दन्तेवाड़ा के थाना बचेली के समीप पढ़ापुर के पास रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किए जा रहे 1 जेसीबी व लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किए जा रहे 1 ट्रक में आगजनी करने की कोशिश की।

फायरिंग के बाद जंगल की आड़ लेकर भाग गए
इसी दौरान थाना बचेली के सुरक्षा बल जो आसपास जंगलों में एरिया डॉमीनेशन की कार्यवाही कर रहे थे उन्हें आते देख आगजनी घटना कर रहे माओवादी उन पर फायरिंग करते हुए जंगल की आड़ लेकर भाग गए। माओवादियों की फायरिंग की जवाबी कार्यवाही में पुलिस पार्टी ने भी फायरिंग की। इसके बाद माओवादी जंगल का आड़ लेकर भाग गए। आसपास के ईलाकों में सर्चिंग जारी है।

जेसीबी व ट्रक में आग लगाई
माओवादियों के इस आगजनी की घटना में रेलवे ट्रेक दोहरीकरण कार्य में उपयोग किए जा रहे 1 जेसीबी तथा लौह अयस्क परिवहन में उपयोग किए जा रहे 1 ट्रक में आगजनी करने से आंशिक रूप से क्षति हुई है।

janjaagrukta.com