बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिए फसल पंजीयन प्रारंभ
निगम में पंजीकृत रकबा का भी पंजीयन कृषक को समिति में कराना होगा।
उत्तर-बस्तर-कांकेर, जनजागरुकता। खरीफ वर्ष 2023 में बीज उत्पादन कार्यक्रम के लिए फसल पंजीयन कार्य 01 जून से प्रारंभ हो चुका है। जिले के इच्छुक कृषक छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड बीज प्रक्रिया केन्द्र सिंगारभाट कांकेर में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से 5.50 बजे तक अपने समस्त दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर फसल पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन के समय कृषक को ऋण-पुस्तिका एवं बी-1, आधार कार्ड तथा बैंक पासबुक की दो-दो छायाप्रति के साथ स्वयं उपस्थित होकर पंजीयन की कार्यवाही कराने के बाद तुरन्त बीज ले जा सकते हैं।
पंजीयन नम्बरदार कृषक के नाम से ही किया जावेगा। बीज निगम में पंजीकृत रकबा का बीज सहकारी समिति में विक्रय नहीं किया जायेगा तथा राजीव गांधी किसान न्याय योजना (¬बोनस) की राषि कृषक को संबंधित समिति से ही मिलेगा। निगम में पंजीकृत रकबा का भी पंजीयन कृषक को समिति में कराना होगा।