मोबाइल के लिए युवती ने 90 फीट की ऊंचाई से चित्रकोट वाटरफॉल में लगाई छलांग
चित्रकोट चौकी पुलिस के मुताबिक, युवती चित्रकोट की रहने वाली है। लड़की ने पालकों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया।
जगदलपुर, जनजागरुकता। सोशल मीडिया के जमाने में मोबाइल अति आवश्यक चीज हो गई है। हर घर में प्रत्येक सदस्य के लिए अलग-अलग मोबाइल दिख जाएंगे। दुनियाभर की बातें इससे जान लें। शिक्षा के साथ ही वहीं यह मनोरंजन का भी बड़ा माध्यम बन चुका है। ऐसे में लोगों में मोबाइल को लेकर बड़ी लत है।
ऐसे में मोबाइल न मिलने पर बच्चे बदमाशी तक करने लगे हैं। जिद्द में कई घटनाएं भी सामने आने लगी है। पालकों को मोबाइल के लिए मनाने कोई भी खतरनाक कदम भी उठाने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग से सामने आया। यहां स्थित चित्रकोट वाटरफॉल में नाबालिग लड़की ने ऐसा जानलेवा कदम उठाया है। उसके जलप्रपात में कूदने का वीडियो वायरल हो रहा है।
दबाव बनाने कूद गई जलप्रपात में
चित्रकोट चौकी पुलिस के मुताबिक, लड़की ने 90 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है। वह पालकों के द्वारा मोबाइल का उपयोग नहीं करने देने से नाराज थी। इसलिए खुदकुशी की कोशिश की। इस दौरान मौजूद लोगों ने उसे बचाने के लिए आवाज लगाई लेकिन कोई उसे बचाता उसके पहले ही जलप्रताप में छलांग लगा दी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवती चित्रकोट की रहने वाली है।
नीचे आने के बाद तैरकर बाहर निकली
वहां मौजूद लोग युवती को आवाज देकर रोकने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इससे पहले कि कोई युवती तक पहुंच पाता देखते ही देखते उफनते वाटरफॉल में वह छलांग लगा दी। लड़की पानी में कुछ देर तैरती है। फिर करीब 70 फीट पानी के साथ नीचे गिरती है। आगे वह तैरकर सुरक्षित बाहर निकल गई।